आपको जगाने आया हूँ… जाग जाइये …नहीं तो ठगे जाएंगे…रघुवर दास

*रघुवर दास प्रोटोकॉल तोड़ सड़क के किनारे योजनाओं की दी जानकारी*
*ड्राइवर साहब बस आगे खड़ी महिलाओं और बच्चों के पास रोकें..* मुझे उनसे बात करनी है…ड्राइवर सकपकाया क्योंकि बस को बाघमारा जाना था…लेकिन यह आदेश रघुवर दास का था तो बस को रोकना पड़ा…अचानक बस को रुकता देख सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया.. *सभी भागे भागे रघुवर दास तक पहुंचे और सुरक्षा घेरा में लेना चाहा*..*लेकिन रघुवर दास ने सभी को दूर रहने का निदेश देते हुए..* आम ताडा बस्ती के पास सड़क किनारे खड़ी महिलाओं को प्रणाम किया उनसे बात करने लगे…रघुवर दास ने कहा आप सभी सरकार की योजनाओं का लाभ लें..अपने हक के प्रति जागरूक बनें। नहीं तो ठगे जाएंगे और राज्य समेत आप सभी का विकास रुक जाएगा। इसके बाद रघुवर दास ने सुकन्या योजना, आयुष्मान भारत समेत अन्य योजनाओं की जानकारी उन्हें दी। मौका था धनबाद में आयोजित जोहार जन आशीर्वाद यात्रा का।

*हमने तो सोचा भी नहीं था ऐसा होगा*

रघुवर दास जब महिलाओं और बच्चों के बीच बस रोक कर गए थे…सभी वहीं रुक गये। उन्हें एकबारगी विश्वास नहीं हो रहा था कि उनके बीच मुख्यमंत्री रघुवर दास खड़े हैं और बात कर रहें हैं।

Share this News...