अर्जुन मुंडा के आवास पर महाप्रसाद ग्रहण करने वालों का दिन भर लगा रहा तांता मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री सांसद विधायक भी हुए शामिल

जमशेदपुर, 29 अक्टूबर (रिपोर्टर) : कालीपूजा के मौके पर केन्द्रीय जनजातीय मामले के मंत्री सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के घोड़ाबांधा आवास में आज महाप्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने सुबह 10 बजे से लेकर देर शाम तक खिचड़ी प्रसाद ग्रहण कर धन्य हुए. राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास रांची रवाना होने के पूर्व घोड़ाबांधा जाकर न सिर्फ श्री मुंडा से मिले, बल्कि उनके साथ प्रसाद भी ग्रहण किया. मौके पर श्री मुंडा की धर्मपत्नी मीरा मुंडा व काफी संख्य ामें भाजपाई मौजूद थे. महाप्रसाद में क्या आम क्या खास, सभी ने खिचड़ी, सब्जी, खीर आदि ग्रहण कर पुण्य के भागी बने. मौके पर सहित कई मंत्री, सांसद, विधायक, प्रशासनिक पदाधिकारी, राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकता, कॉरपोरेट घरानों की हस्तियां, आम व खास लोगों ने भी शिरकत की. सुबह लगभग 10 बजे से लोगों का आने का सिलसिला शुरु हो गया था, जो देर शाम तक चलता रहा. वहां आनेवाले लोग श्री मुंडा से व्यक्तिगत रुप से मिलकर उन्हें कालीपूजा, दीपावली व सोहराय की बधाई दी. बाद में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने.
श्री मुंडा के आवास पहुंचनेवालों में सीएम रघुवर दास सहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, मंत्री सरयू राय, पूर्व सांसद रविन्द्र राय, अभयकांत प्रसाद, सांसद विद्युत महतो, पीएन सिंह, बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी, घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू, डा. दिनेशानंद गोस्वामी, गुरुचरण नायक, रामकुमार पाहन, राज पालिवार, मेनका सरदार, विमला प्रधान, राधाकृष्ण किशोर, योगेश्वर महतो बाटुल, नारायण दास, गंगोत्री कुजूर, रामचंद्र बैठा, धर्मपाल सिंह, राकेश प्रसाद, आदित्य साहू, प्रधीप वर्मा, आरती सिंह, मंगल सिंह सोय, झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन, जवाहर पासवान, लक्ष्मण प्रसाद, जेबी तुबिद, गणेश मिश्रा, जयनंदू, टाटा मोटर्स के विशाल बादशाह, मानस मिश्रा, रजत सिंह, संजीव पॉल, रितुराज सिन्हा, बेली बोधनवाला, आरएस बेहरा, टाटा वर्कर्स यूनियन के आर रवि प्रसाद, रंजन सिंह, विकास सिंह, शैलेन्द्र सिंह, रामप्रकाश पांडेय, एसिया के एसएन ठाकुर, टिनप्लेट के एमडी आरएन मूर्ति, प्रभात दास, राजेश कुमार, प्रशांत मौर्य, गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के महासचिव मनोज कुमार सिंह, परविंदर सिंह, रमेश राव व अन्य यूनियन प्रतिनिधि, गुरमीत सिंह तोते, आरके सिंह, डा. केपी दूबे, राजीव शुक्ला, डा. उमेश खां, एसके नेहरा, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, उदय सिंहदेव, चंडीचरण साव, मनीष राम, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, एसएसपी अनूप बिरथरे, जिला परिषद चेयरमैन बुलुरानी सिंह, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, राणा डे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां, रामाश्रय प्रसाद, अजय सिंह, भाजपा के देवेन्द्र सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, नंदजी प्रसाद, बिनोद सिंह, अमरप्रीत सिंह काले, हलधर नारायण शाह, कुलवंत सिंह बंटी, मनोरंजन दास, मनोज सिंह, अशोक, गोपाल, दिलीप गोयल, समीर मोहंती, भरत सिंह, राजकुमार अग्रवाल, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

अतिथियों के सत्कार में जुटी रही टीम
श्री मुंडा के आवास पहुंचनेवाले अतिथियों के सत्कार में अलग से टीम तत्पर रही. इसमें अमरप्रीत सिंह काले, अनिल सिंह, जितेन्द्र राय, अमर सिंह, संजीव कुमार, रतन महतो, सतीश सिंह, काली शर्मा, गणेश सोलंकी, रुपेश कतरियार आदि थे.
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड में पुन: भाजपा की ही सरकार बनेगी, क्योंकि जनता भी विकास चाहती है और भाजपा ही राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जा सकती है. वे आज महाप्रसाद के मौके पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे. बातचीत के क्रम मेें उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता समझदार है और चाहती है कि यहां विकासोन्मुकी सरकार का गठन हो. इसलिये जितने भी विरोधी बातें बना रहे हैं, वे मुंह की खाएंगे और दिलचस्प परिणाम सामने आएगा. महाराष्ट्र व हरियाणा के रिजल्ट के बावत पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि दोनों राज्य में भाजपा ही सरकार बनाएगी. मतों के प्रतिशत पर नजर डालने पर यह पता चलता है कि लोगों ने भाजपा को ही अधिक प्रतिशत वोट दिया है. भाजपा का जनाधार अभी बरकरार है.

केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के घोड़ाबांधा आवास में आयोजित काली पूजा प्रसाद के दौरान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल भी पहुंचे थे. इस दौरान श्री शुक्ल ने श्री मुंडा को शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया. श्री मुंडा ने भी उनका हालचाल जाना. इस दौरान श्री शुक्ल ने उन्हें कालीपूजा, दीपावली, सोहराय तथा छठ की शुभकामनाएं दी.

Share this News...