रवि सेन
चांडिल: चांडिल प्रखंड क्षेत्र के बानसा में आयोजित राधा गोविंद नाम संकिर्तन के आखरी दिन आजसु नेता हरेलाल महतो उपस्थित हूए. इस दौरान उन्होंने मंदिर में माथा टेककर भगवान से क्षेत्र कि तरक्की के लिए मंगलकामना किया. उन्होंने कहा कि इस तरह का धार्मिक अनुष्ठान से गांव का वातावरण अच्छा होता है एवं आपसी मेल जोल बङता है.इस अवसर पर लष्मीकांत महतो, देबेन्द्र बेसरा, मांगा राम महतो, राकेश, अमित, खेतु आदि उपस्थित थे.