रवि सेन
चांडिल: चैका थाना क्षेत्र के झाबरी में हुई सड़क दुर्घटना मे मुतक के परिजनो से शुक्रवार को आजसु नेता हरेलाल महतो गांव पहुंचकर पिड़ीत परिजनो को ढांढस बांघा. इस दौरान उन्होने परिजनो को आर्थीक सहयोग भी दीया. इस अवसर पर लष्मीकांत महतो, मोहन महतो, शत्रुघ्न महतो, सुसेन महतो, दिलीप प्रामाणिक आदि उपस्थित थे.