नमन की सेवा को नमन …
नमन ने 1 लाख से ज़्यादा जरूरतमंदों को पहुंचाया मध्यान्ह भोजन ।
जमशेदपुर 19 मई संवाददाता
समाज के विभिन्न वर्गों को लॉकडाउन से हो रही परेशानी को देखते हुए अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में नमन परिवार द्वारा लगातार पिछले 42 दिनों से जरूरतमंदों को मध्यान्ह भोजन की सेवा दी जा रही हैद्य यह सेवा लॉक डाउन-1 से आरम्भ हुई थी जो लॉक डाउन 2 एवं लॉक डाउन -3 की सम्पूर्ण अवधि तक जारी रहेगी अब तक संस्था की और से 1 लाख से भी ज़्यादा लोगों तक भोजन सेवा की जा चुकी है ।
इस सम्बंध में संस्था के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने बताया कि-लॉकडाउन के चलते गरीब परिवारों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है, कोई भी भूखा ना सोए इसी सोच और संकल्प के साथ अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए इन गरीब परिवारों को कोरोना संकट से अप्रभावित रखने के लिए संस्था की और से प्रतिदिन दोपहर का भोजन पहुंचाया जा रहा हैद्य निर्धारित सुरक्षा मापदंडों स्वच्छता,सामाजिक दूरी के निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुए संस्था के सदस्य बिरसानगर जोन नं 2,3,5,8,नागाडुंगरी,उपर बस्ति,तुरीयाबेडा(मानगो),कल्याण नगर,लाल भट्टा,(भुइंयाडीह),बेलगढ्ढा बस्ती (मनीफीट),बगान एरिया(काशीडीह),देवनगर(बाराद्वारी),बापुनगर डी ब्लाक,बागती बस्ति,रोड़ नं5(बागुनहातु),बारीडीह मार्केट,बारीडीह बस्ति,नेहरू कालोनी,स्लेग रोड(सीतारामडेरा),हिन्दू बस्ती,टुइलाडुंगरी(गोलमुरी) सहित कई अन्य क्षेत्रों में भोजन सेवा किया जा रहा है।
काले ने कहा कि यह भोजन सेवा का कार्य नमन परिवार के सदस्यों , हमारे साथियों , सुभचिंतकों के सहयोग से सम्पन्न हो रहा है । ऐसे कई बुजुर्ग सदस्य भी है जिनके आशीर्वाद से यह कार्य सफल हुआ है ।
इस सेवा कार्य में मुख्य रूप से अखिलेश पांडेय,जुगुन पांडे,प्रिंस सिंह,अभिषेक पांडे,घनश्याम भिरभरिया,बिभाष,सुमन,अरुण कर्मकार,संध्या रानी महतो,आभा वर्मा,पिंटू साव,कोला मुखी,अशोक दास,मोहन दास,सोनू सिंह,शुभम लाला,नारायण महानंद,सूरज,सागर,विवेक कांमत,मार्टिन,भागवत मुखर्जी,शशि मुखी,मनु ढोके,मनीष प्रसाद,प्रणय दास,दर्शन सिंह,अनूज मिश्रा के अलावा नमन परिवार के अन्य सक्रिय सदस्य भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहें हैं .