सांसद गीता कोड़ा ने सुनी लोगों की समस्या

रामगोपाल जेना
*चाईबासा :  सांसद गीता कोड़ा सिंहभूम की कमान संभालने के बाद से ही लगातार क्षेत्र के लोगों की समस्या / पीड़ा सुन रहे हैं और उनकी समस्याओं को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. शनिवार के दिन भी कांग्रेस भवन में बड़ी संख्या में लोगों का आना जारी रहा. जिले के अलग-अलग हिस्सों से लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे, जिनसे सांसद गीता कोड़ा ने सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं और दिक्कतों को सुलझाने की कोशिश की. सांसद श्रीमती कोड़ा ने लोगों की दिक्कतों के जल्द से जल्द निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए. इस दौरान कई सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी उनसे मिलने पहुंचे और सांसद के समक्ष अपनी समस्याएं बताई.*
*सांसद गीता कोड़ा ने लोगों से कहा कि आपकी पीड़ा हमारी पीड़ा है. हमारी सरकार गठन के बाद से ही आम जनता के पीड़ा, परेशानी एवं दिक्कतों को सुलझाने का काम कर रही है. हमारा पूरा प्रयास है कि मूलभूत और बुनियादी सुविधाओं को आपके घर-गांव तक पहुंचाएं, ताकि आप सभी का जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन आ सके. श्रीमती कोड़ा ने कहा कि हमारी सरकार जनहित की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचा कर आपको लाभान्वित करेगी. जनहित की सभी योजनाएं जन-जन तक पहुंचाना मौजूदा सरकार की प्राथमिकता है.*

Share this News...