संध्या 7:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक धारा 144 के तहत जिले में अधिसूचित नियमों का अवश्य करें पालन

वैश्विक महामारी कोविड-19 के संकट काल के दौरान जिले में आने वाले श्रमिक तथा जिले के गणमान्य नागरिकों से अपील करते हुए पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस अधीक्षक श्री इंद्रजीत माहथा के द्वारा कहा गया है कि *जो श्रमिक बंधु बाहर के राज्यों से इस जिले में आ रहे हैं तथा जांच के संदर्भ में जिन्हें चाईबासा में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है उन सभी केंद्रों पर चाईबासा पुलिस के द्वारा आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाया गया है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा उन लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि आप सभी लोगों का नाम एवं संपर्क सूत्र पंजीकृत है और क्वॉरेंटाइन सेंटर पर आपके रहने, पेयजल, भोजन, प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है तो ऐसे में आप लोग कृपया सहयोग करें और चाईबासा जिला को कोरोना संक्रमण से मुक्त कराने में अपना समर्थन दें।*

पुलिस अधीक्षक ने अपने अपील में कहा कि आप सभी लोग वहां से भागे नहीं, आप वहां रहें, अगर आपकी कोई समस्या है तो सुविधाओं को बेहतर करने के लिए प्रशासन तैयार हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि *इस संदर्भ में वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि आने वाले श्रमिक बंधुओं को आवश्यक जानकारी साझा करें एवं उनके साथ समन्वय स्थापित करने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें ताकि आने वाले दिनों में एक बेहतर व्यवस्था दे सके तथा आने वाले समय में जो भी श्रमिक बंधु यहां आएंगे उनका भी पूरी कर्तव्यनिष्ठा एवं सेवाभाव तथा आवश्यक सुरक्षा के साथ देखभाल करेंगे।*

*संध्या 7:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक धारा 144 के तहत जिले में अधिसूचित नियमों का अवश्य करें पालन*
जिले के सम्मानित नागरिकों से अपील करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि *लॉक डाउन-04 के तहत सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि संध्या 7:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक धारा 144 जिले में प्रभावी है, उसका अनुपालन करवाएं एवं जिले के सभी पुरुष, महिला एवं बच्चों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने घर के सदस्यों को बेवजह घरों से बाहर निकलने से रोकें, ताकि हम सभी लोग मिलकर कोरोना के संक्रमण को रोकने में सफलता पा सकें। उन्होंने कहा कि प्रातः 7:00 से संध्या 7:00 तक जो गतिविधियां चालू रखी गई हैं यहां पर फेस मास्क, हैंड ग्लव्स तथा सैनिटाइजर आदि के प्रयोग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत आवश्यक है। इसके लिए आम लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा सभी थाना स्तरों पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।*
==========================
*कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:*
————————————————–
*डिस्ट्रिक्ट कॉल सेंटर- 1950 / 8986607626*
————————————————–
*कंट्रोल रूम, CHC- 7479411489*
————————————————–
*झारखंड टोल फ्री नंबर- 104*
————————————————–
*राज्य कॉल सेंटर- 181 / (0651)2261368 / 9955837428*
————————————————–
*रांची, रिम्स कॉल सेंटर- (0651)2542700*
————————————————–
*राष्ट्रीय कॉल सेंटर- 011-23978046*
=========================

Share this News...