शिक्षा से ही समाज में बदलाव संभव : जोबा* *मंत्री ने एसएस कंपीटिशन जोन के वार्षिकोत्सव का बतौर मुख्य अतिथि किया उद्घाटन*

*मंत्री जोबा माझी ने गोइलकेरा में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल छात्रों को किया सम्मानित*

रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।।
_राज्य की महिला, बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा मंत्री जोबा माझी ने रविवार को गोइलकेरा में प्रतियोगी परीक्षाओं के छह सफल छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज में बदलाव शिक्षा से ही संभव है। व्यक्तित्व निर्माण में शिक्षा का दान महत्वपूर्ण है। वे रविवार को आने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोइलकेरा के एसएस कंपीटिशन जोन के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहीं थीं। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। कहा कि एसएस जोन द्वारा गोइलकेरा जैसे पिछड़े इलाकों में छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए तैयार करने की सार्थक पहल की गई है। इसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। मौके पर उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर शिव शंकर गुप्ता, थाना प्रभारी विकास कुमार, अकबर खान, आलोक रंजन सिंह आदि मौजूद थे।

Share this News...