चक्रधरपूर।
मंगलवार को मोदी आहार का बितरण वितरण चन्द्री गांव में किया गया है। मोदी आहार का बितरण का शुभारम्भ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुआ के हाथों हुआ। बितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी आहार का बितरण लगातार जारी रहेगा।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मोदी आहार बितरण टीम धन्यवाद के पात्र है
मोदी आहार आ जिसमें मुख्य रूप से भाजपा नेता संजय मिश्रा,सुरेश साव ,पवन शंकर पाण्डेय, ललित मोहन गिलुवा,शिवा बोदरा,खिरोद प्रधान,सोसोधर गोड़माझी,छकन प्रधान, मनोज महतो, मुखिया बाबुराम बरला,संदीप साव,मनीष पाड़ेया,चन्दन गुप्ता अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।