मेरे रहते नहीं टूटेगी कोई बस्ती-सीएम रघुवर दास जमशेदपुर पूर्वी में दो तरह की सुविधाओं का अंतर खत्म किया

जमशेदपुर 18 नवंबर संवाददाता मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज एक बार फिर दोहराया कि उनके रहते कोई भी बस्ती नहीं टूटेगी. लगातार छठी बार जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने के बाद अपने आवास पर पत्रकार सम्मेलन में श्री दास ने कहा कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए काफी कुछ काम किया है. मालिकाना को लेकर विपक्ष द्वारा उठाये जाने वाले सवालों का जवाब देते हुए श्री दास ने कहा कि उनके पास कोई भी मुद्दा नहीं है. उन्होंने कई क्षेत्र के लोगों को 30 साल का लीज प्रदान किया है. जब वे पहली बार यहां के विधायक बने थे तो यहां दो तरह की सुविधा थी. कंपनी क्षेत्र और गैर कंपनी क्षेत्र के बीच आधारभूत सुविधाओं में जमीन आसमान का अंतर था. इतने सालों में वह अंतर अब खत्म हो गया है. गैर कंपनी इलाके में भी स्तरीय बिजली, पानी, सड़क साफ-सफाई की सुविधा है. पिछले पांच वर्षों में इस क्षेत्र की सड़कों का बड़े पैमाने पर चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण किया गया है. टाटा कंपनी के सहयोग से बारीडीह सड़क का कायाकल्प हो गया है. पूर्वी क्षेत्र के लोगों की सुविधा क्वार्टर क्षेत्र के लोगों जैसी हो गयी है. आने वाले दिनों में जमशेदपुर और खरसावां में भी टाटा की बिजली उपलब्ध करायी जा रही है. यहां पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में महिला विश्वविद्यालय खोला गया है. प्रोफेशनल यूनिवसिटी भी खोली जा रही है जहां दुनिया की जरूरतों के अनुसार युवाओं को रोजगार के लिए तैयार किया जाएगा. टाटा प्रबंधन के सहयोग से यहां सड़कें चौड़ी हुई हैं. हमारी प्राथमिकता जमशेदपुर को देश के शीर्ष शहरों में बनाने का है. इस दिशा में प्रयास हो रहा है. श्री दास ने कहा कि आज नामांकन के दौरान पुन: जन सैलाब बहुत कुछ कहता है. साल 2014 में जीत का अंतर 70 हजार था इस बार कार्यकर्ताओं ने कहा कि जीत का अंतर 1 लाख से ऊपर होगा.
श्री दास ने कहा कि उन्होंने पिछले पांच साल में राज्य को गुड गवर्नेंस की सरकार दी. सरकार पर घोटाला भ्रष्टाचार का कोई भी आरोप नहीं लगा. 14 साल तक भ्रष्टाचार और कुशासन के कारण राज्य के लोग विकास से वंचित थे. पिछले पांच साल में एक रूपये का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है. 2014 के बाद एसीबी ने सबसे अधिक भ्रष्ट लोगों को जेल भेजा है. उनके शासन में बिचौलिया खत्म हो गये हैं. यही कारण है कि इस समय बिचौलिये छटपटा रहे हैं. दलाली करने को नहीं मिल रहा है. उनका संकल्प है कि झारखंड की जनता को किसी को लूटने नहीं देंगे. श्री दास ने कहा कि उन्होंने भोजपुरी, अंगिका, मैथिली, बंगला, उडिय़ा के अलावे 9 जनजातीय भाषा को द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिलाया ताकि झारखंड की संस्कृति अक्षुण रहे. यहां अबतक नामधारी पार्टियां केवल राज करती रहीं लेकिन उन्होंने किसी आंदोलकारी की सूध नहींली. हमारी सरकार ने आंदोलकारियों को पांच हजार एवं तीन हजार रूपये देने का काम किया है. उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार भाजपा 65 पार का आंकड़ा छूयेगी.

Share this News...