जमशेदपुर, 15 मई (रिपोर्टर) :- बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया गया. माधुरी के प्रशंसक साकची मनोहर चाट के मालिक पप्पू सरदार ने अपने घर में ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए इसबार माधुरी की तस्वीर पर केक भी अपने हाथों से नहीं बल्कि एक फीट की दूरी बनाकर लंबी चम्मच की मदद से खिलाया. दूसरी ओर इसे लेकर केक टेबल फूलों के साथ मास्क, सैनिटाइजर, साबुन एवं चॉकलेट से सजाया गया था. उन्होंने लोगों को सुरक्षित रहने की अपील की.
पप्पू ने बताया कि घर में कल रात 12 बजे सबसे पहले गणेश भगवान की पूजा व हवन किया. इस दौरान माधुरी की सुरक्षा के साथ पूरे देश से कोरोना समाप्ति की प्रार्थना गणेश जी से की गयी. आज सुबह सुंदरनगर स्थित चेशायर होम पहुंचेे वहां दो बच्चों ने केक काटा, साथ ही वहां रह रहे दिव्यागों के बीच के फल आदि बांटे गया. इसके अलावा बेेेजुबान जानवरों के पक्षियों की भी सेवा की गई. माधुरी के जन्मदिन से नये साल मनानेवाले पप्पू सरदार ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने का संदेश दिया. मालूम हो कि पिछले 24 सालों से हर वर्ष माधुरी का जन्मदिन मनाते आ रहे शहर के पप्पू सरदार की माधुरी की भक्ति के रूप में एक अलग पहचान बन चुकी है.