नई दिल्ली, 15 सिंतबर (ईएमएस) : महिलाओं के लिए नेटवर्किंग प्लेटफार्म के रूप में जीवा उमन एसोसिएशन के पिछले दिनों यहां लांचिंग की गयी. प्रसिद्ध लाइफ स्टाइल एवं मनोरंजन विषयों की पत्रकार गरिमा चंद्र ने इसका सपना देखा था. गत दिनों यहां ताज अम्बेस्डर होटल में इसकी लांचिंग हुई. कोविड के मद्देनजर मात्र 25 महिला सदस्य सामाजिक दूरी का पालन करती हुईं कार्यक्रम में शामिल हुईं. लांचिंग कार्यक्रम में आकर्षक प्रस्तुतियां पेश की गयीं. यह प्लेटफार्म महिलाओं को घर से बाहर उड़ान देगा. जीवा का लक्ष्य है विभिन्न बैकग्राउंड वाली महिलाओं को आगे लाकर उनके सपनों को पूरा कराना. उनकी क्षमता और बुद्धि का इस्तेमाल करते हुए उनके सशक्तिकरण के लिए आवश्यक संसाधन जुटाना भी इसका लक्ष्य है. कोविड और लॉकडाउन के कारण पिछले पांच महीनों से घरों में बंद महिलाओं के लिए इस समारोह में आना बहुत सुखद अनुभव था. कार्यक्रम की शुरूआत में कथक नृत्य की प्रस्तुति की गयी. इस मौके पर एसोसिएशन के हस्त निर्मित लोगो की भी लांचिंग हुई. दिल्ली एनसीआर में इसके 9 जोन बनाए गये और इन सभी जोनों की प्रतिनिधि महिलाओं ने भाग लिया. गरिमा चंद्र की इस परिकल्पना को साकार करने के लिए सर्वप्रथम 2017 में रवि सोरे एवं प्रवीण चंद्रा ने हाथ बढ़ाया. उनके साथ बहुआयामी व्यक्तित्व वाली 6 महिलाएं आभा गोयल, मीना थिरानी, रूपाली तलवार, मोनिका भारद्वाज, एकता जैन एवं बर्तिका मदान भी जुड़ गईं. दिल्ली एनसीआर में सफलता पूर्वक लांचिंग के बाद एसोसिएशन द्वारा पंजाब, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों में भी इसे लांच किया जाएगा. इसे विश्व स्तर पर ले जाने की योजना है.