पटमदा : बोड़ाम जिला पार्षद स्वपन कुमार महतो के पहल पर सोमवार को दूसरे दिन प्रखंड क्षेत्र के आठ युवाओं ने जमशेदपुर स्थित ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किये। इसमें 6 युवक ऐसे है जो फेसबुक पर रक्तदान करते हुए तश्वीर देखकर पार्षद स्वपन कुमार महतो से संपर्क कर रक्तदान करने का ईच्छा व्यक्त की थी। पार्षद स्वपन कुमार महतो ने बताया कि जमशेदपुर स्थित ब्लड बैंक में कोरोना वायरस के कारण खून की किल्लत हो गई है। ऐसे में मरीजों के परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि टीम संघर्ष ने रक्त के कमी को दूर करने का संकल्प लिया है और लगातार 10 दिनों तक इस प्रकार स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले लोगों को ब्लड बैंक में लाकर रक्तदान करवायेंगे। उन्होंने बताया कि 15 नए युवकों ने भी रक्तदान करने का इच्छा व्यक्त किया है। उन सभी युवाओं को बहुत जल्द रक्तदान करवायेंगे। रक्तदान करने वाले युवाओं में बृहस्पति महतो, पशुपति महतो, ईश्वर चंद्र महतो, बृंदावन महतो, कैलाश महतो, तपन गोराई , राजीव महतो व भवतारण महतो शामिल हैं।