जमशेदपुर 6 अप्रैल संवाददाता : बिरसानगर की पुलिस सर्च आपरेशन चला रही थी उसी दरम्यान पुलिस को देखकर भागने के दरम्यान बिरसानगर जोन नम्बर पांच निवासी 26 वर्षीय युुवक विक्की महतो तार कम्पनी सिटू तालाब में गिर गया व डुबने से मौत हो गयी.काफी मशक्सत के बाद शव तालाब से निकाला गया है जिसके लिये दमकल की मदद ली गयी थी.पुलिस ने शव का पंचनामा कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम भेजा है.बताया जाता है की वह किराये के घर पर रहता था माता पिता के इकलौता बेटा था.पिता का देहंात हो चुका है.घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार बिरसानगर थाना की पुलिस की शाम में सर्च अभियान में निकली थी उसी दरम्यान बिरसानगर स्थित तालाब के पास पहुंची तो देखा की युवक बैठकर गांजा पी रहे है पुलिस को देखकर युवक भागने लगे तो विक्की भी भागा भागने के क्रम में तालाब किनारे से भागते भागते पांव फिसल गया व जा तालाब गिरा व डुब गया जिससे मौत हो गयी.बताया जाता है की उसे डुबता देख साथी भी बचाने के लिये कुद गया था परन्तु उसे बचा नहीं पाया चुंिक तालाब काफी गहरा है.विक्की को तैराने नहीं आता था.घटना के बाद मौके पर सिटी डीएसपी अनुदीप सिंह समेत थाना प्रभारी टेल्को,बिरसानगर आदि पहुंचे थे.जिनके दवारा काफी मशक्कत के बाद शव को निकला गया है. घटना के बाद स्थानिय लोग जुट गये जिसको देखकर स्थिति नियंत्रण करने के लिए कोआरटी पुलिस को बुलाया गया तब जाकर स्थिति संभली. लोग काफी आक्रोशित थे जिनके द्वारा पुलिस पर हमला करने के लिए पथर इक्ट्ठा कर लिये गये थे.