रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के डुमरा में शुक्रवार को अन्य राज्य से गांव पहुंचे एक युवक को प्रशासन द्वारा होम कोरेंटाईन में रहने का सलाह दिया गया व घर मे कोरेंटाईन का पर्ची चीपकाया गया. इस संबंध में बीडीओ सत्येन्द्र महतो ने बाहर से आए युवक व परिजनों को घर के अंदर ही रहने, लोगों से मिलना जुलना बंद करने आदि के संबंध मे जानकारी दिया.उन्होंने होम कोरेंटाईन का उलंघन करने पर कारवाई करते हुए प्रखंड स्तरीय कोरेंटाईन मे रखने कि बात कही. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा० एच एस मुंडा, पुलिस इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद महतो, मुखिया पंचानन पातर आदि उपस्थित थे.