बतकमकोचा व तनकोचा में श्री श्याम कला भवन ने किया खाद्यान्य सामग्री का वितरण

रवि सेन
चांडिल: श्री श्याम कला भवन चांडिल के तत्वावधान में मंगलवार को नीमडीह प्रखंड के सुदूरवर्ती दलमा पहाड़ के तराई में बसे बतकमकोचा एवं तनकोचा गांव में बसे हुए विलुप्त प्रायः सबर, खड़िया एवं आदिवासी असहाय एवं जरूरतमंद परिवारों के बीच शारिरिक दूरी रखते हुए खाद्यान्य सामग्री का वितरण किया. कला भवन के सचिव संजय चैधरी ने बताया की चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में लगातार गरीब गुरबा और असहाय परिवारों के बीच भोजन एवं खाद्यान्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है. उन्होने बताया कि वितरण के दौरान शारीरिक दूरी बनाये रखने के लिए चुना से गोल घेरा बना कर लोगों के बीच सामग्री वितरण किया जा रहा है. कोरोना महामारी के कारण दिहाड़ी मजदूर काम पर नही जा रहे हैं. उन्होने बताया कि जब तक लॉकडाउन जारी रहेगी तब तक सामाजिक कार्य जारी रहेगा. श्री चैधरी ने कहा की कोई भी असहाय परिवार आज के इस विकट परिस्थिति में भूखा न सोय ये सुनिश्चित करना सभी सामजिक संस्था का दायित्व है. उन्होंने सभी से सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की. इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य बासुदेव हेम्ब्रम, समिति के पूर्व अध्यक्ष दुर्गा चैधरी, उपाध्यक्ष राजीव साव, पप्पु वर्मा, गौतम कुंडू, अश्विनी शर्मा, रतन मोदक आदि उपस्थित थे.

Share this News...