प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी, अध्यक्षता में कोविड-19  के रोकथाम एवं बचाव के मद्देनजर बीएलओ के संग बैठक

मुसाबनी :- प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी,मुसाबनी श्री अजय कुमार रजक की अध्यक्षता में कोविड-19  के रोकथाम एवं बचाव के मद्देनजर बीएलओ के संग एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी द्वारा सभी बीएलओ को डोर टू डोर सर्वे करने का निर्देश दिया गया। सर्वे करते समय सभी बीएलओ को सेाशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने एवं मास्क का उपयोग करने का निदेश दिया गया तथा समय-समय पर सेनिटाईजर का उपयोग करने का निदेश दिया गया। सभी बीएलओ को साबून एवं सेनिटाईजर भी प्रखण्ड प्रशासन द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है ताकि सर्वे के दौरान वे अपनी सुरक्षा का समुचित ख्याल रख सकें। सर्वे के दौरान किसी भी स्थान पर जाते है तो पीने के पानी, चाय, नास्ता मिठाई आदि भोजन नहीं करने का आदेश दिया गया। ज्ञातव्य हो कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के दृष्टिकोण से डोर टू डोर सर्वे का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, इस सर्वे के माध्यम से यह जानकारी एकत्रित की जा सकेगी की प्रखंड में लॉक डाउन से पहले और लॉक डाउन के दौरान कितने लोग अन्य राज्यों एवं विदेशों से आए हैं।

Share this News...