पूर्वी सिंहभूम जिले में 14वें वित्त आयोग अंतर्गत संचालित की जा रही योजनाओं की समीक्षा

आज सचिव, ग्रामीण विकास विभाग पंचायती राज श्री प्रशांत कुमार और विशेष सचिव* *पंचायती राज श्री विनय कुमार राय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।* समीक्षा के दौरान सचिव ने 20 मार्च के पश्चात पी एफ एम एस के माध्यम से शतप्रतिशत भुगतान करने का निर्देश जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दिए। उन्होंने पूर्वी सिंहभूम जिले में जर्जर पंचायत भवन एवं वैसे पंचायत भवन जहां रंग-रोगन की आवश्यकता है उससे सम्बन्धी प्रतिवेदन यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सचिव ग्रामीण विकास विभाग सह पंचायती राज द्वारा 14वें वित्त के तहत जिले में चल रही योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान *उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला द्वारा सचिव ग्रामीण विकास विभाग* *सह पंचायती राज को बताया गया कि जमशेदपुर सदर क्षेत्र में रेलवे द्वारा अनापत्ति नहीं दिए* *जाने के कारण पंचायत भवनों का निर्माण लंबित है। वहीं उन्होंने बताया कि 11 पंचायत* *भवनों के मरम्मतीकरण का आवंटन प्राप्त हो गया जिसके कार्य प्रगति पर है, जल्द ही* *निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा।

Share this News...