पातकोम दिशोम के 225 संथाल गांव का बाईक से किया दौरा

रवि सेन
चांडिल: तीन दिवसीय महासम्मेलन की तैयारी को लेकर पातकोम दिशोम मंाझी पारगाना माहाल ने पातकोम दिशोम के 225 संथाल गांव का बाईक से दौरा किया. पिछले दो दीनो तक ईचागढ़, कुकड़ू, नीमडीह, चांडिल का दौरा किया. जो माहाल ने प्रत्येक गांव के माझी बाबा, प्राणिक, गोडेत, भोद्दो, नाइके, आतु होड़ एवं स्वशासन व्यवस्था के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया. पातकोम दिशोम पारगाना बाबा रामेश्वर बेसरा के नेतृत्व में बाईक दौरा चांडिल प्रखंड के रोयाडीह गांव से 20 फरवरी से प्रारंभ होकर 22 फरवरी को चैका थाना अंतर्गत खूंटी मौजा के मंाझी बाबा के प्रांगण में दौरा समापन किया गया. पातकोम दिशोम वार्षिक महासम्मेलन प्रत्येक वर्ष फरवरी के अंतिम सप्ताह को होता है. महासम्मेलन में साल भर के सामाजिक कार्य का समीक्षा एवं कार्य को देखते हुए नियमों को पारित किया जाता है. मौके पर पातकोम दिशोम पारगाना रामेश्वर बेसरा ने कहा संथाल आदिवासी समाज को अपने जाति, धर्म, भाषा, संस्कृति, परंपरा आदि से असामाजिक तत्वों द्वारा हमारे लोगों को भड़काया जा रहा है. उन्होने कहा आदिवासियों को दीया संवैधानिक अधिकार संविधान की पांचवी अनुसुची, सीएनटी एसपीटी एक्ट आदि कानून को सख्ती से अनुपालन करने का काम करेंगे.मौके पर श्यामल मार्डी, हराधन मार्डी, बूढ़ेश्वर किस्कु, देबु राम बेसरा, नारायण हांसदा, हपना मार्डी, बृहस्पति हांसदा, रमेश मुरमू, श्यामचंद मार्डी आदि उपस्थित थे.

Share this News...