रवि सेन
चांडिल: चांडिल प्रखंड क्षेत्र के घातकीडीह में गुरुवार को बैषाख पुर्णीमा के पावन अवसर पर जाहेर आयो ओल ईतुन आड़सा की और से ओल चिकि लिपी के जनक पंडित रघुनाथ मुर्मू का मना 115 वॅा जन्म दीवस समाजिक दुरी को पालन करते हुए मनाया गया. इस अवसर पर श्यामल मार्डी, नेपाल बेसरा, विभुती मार्डी, सुजन किस्कु, रतन मार्डी, लखन मुर्मू आदि उपस्थित थे.