निःसंतान वृद्ध दंपत्ति को राशनकार्ड व पेंशन उपलब्ध कराएं…हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री झारखण्ड

*असाध्य रोग उपचार योजना के तहत मदद करें*
*सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से लोगों का लाभ सुनिश्चित करें*

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने बोकारो निवासी वृद्ध दंपत्ति को राशनकार्ड और वृद्धा पेंशन से आच्छादित करने का निदेश उपायुक्त बोकारो को दिया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि इन प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के बाद मुझे अवगत भी कराएं।

*भरपेट भोजन नहीं मिल पा रहा है*

मुख्यमंत्री को सोशल मीडिया के माध्यम से बताया गया कि बोकारो के कसमार स्थित धधकिया निवासी नि:संतान भगतु मुंडा और उनकी नेत्रहीन पत्नी अधनी देवी को एक सप्ताह से आधा पेट भोजन मिल रहा है। चार माह से वृद्धा पेंशन भी नहीं मिला। मामले की जानकारी के बाद उपरोक्त निदेश मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया।
असाध्य रोग उपचार योजना के तहत मदद करें*

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने उपायुक्त रांची को किडनी रोग से पीड़ित एवं हैदराबाद में ईलाजरत कौशिक मजूमदार को आसाध्य रोग उपचार योजना का लाभ देने का निदेश दिया है।

*मुख्यमंत्री जी मेरे भाई की उम्र बचा दें*

मुख्यमंत्री को ईलाजरत कौशिक के भाई ने अनुरोध किया कि कौशिक मजूमदार को बचा लें। वे रांची में जन्म लिए हैं और हैदराबाद में रहते हैं। मेरे भाई किडनी रोग से पीड़ित हैं, उनका डायलिसिस हो रहा है। मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने उपरोक्त निदेश दिया सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से लोगों का लाभ सुनिश्चित करें*

*इधर उपायुक्तों को मिला निदेश*
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर कहीं-कहीं सरकारी पदाधिकारियों की लापरवाही मेरे संज्ञान में आ रही है। सभी जिला के उपायुक्त सुनिश्चित करें कि जन-कल्याण हेतु शुरू किये सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से लोगों को लाभ मिलें, न कि उन्हें भटकना पड़े।

*क्यों दिया ऐसा निदेश*
मुख्यमंत्री को जानकारी मिली कि गिरिडीह के बगोदर में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उपायुक्त के जाते ही अन्य पदाधिकारी जनता की समस्याओं को सुने बगैर चले गए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर निष्पादन का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जल्द क्षेत्र जाकर लोगों से मिलेंगे।

Share this News...