दीपावली के तुरंत बाद हो सकती है चुनावों की घोषणा

रांची : 23 अक्टूबर (इएमएस)झारखंड विधानसभा चुनावों की घोषणा दीपावली के तुरंत बाद हो सकती है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सूत्रों ने कहा है कि 28 या 29 अक्टूबर को झारखंड में आचार संहिता लागू हो सकती है. 81 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो जायेगा. इसलिए इससे पहले चुनाव कराना जरूरी है.
सूत्र बता रहे हैं कि चुनाव आयोग ने झारखंड में विधानसभा की तैयारियां पूरी कर ली हैं. चुनाव से जुड़ा प्रशिक्षण पदाधिकारियों को दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि 28 या 29 अक्टूबर को चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी जायेगी. इसके साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो जायेगी.
प्रदेश के मुख्य सचिव ने कम से कम तीन चरणों में चुनाव कराने की सलाह चुनाव आयोग को दी है. वहीं, झारखंड पुलिस ने कहा है कि सुरक्षा कारणों से राज्य के चुनाव चार चरणों में होने चाहिए. ज्ञात हो कि नक्सल प्रभावित झारखंड में चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एक बड़ी चुनौती होती है

Share this News...