रवि सेन
चांडिल: तिरुलडीह थाना के पुलिस ने झारसुगुड़ा से पश्चिम सिंहभूम जिला के गोईलकेरा थाना तक पैदल चलकर आ रहे 9 मजदूरों को अपनी गाड़ी से गोईलकेरा थाना से तिरुलडीह थाना लेकर आयी और सभी 9 मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचा दिया. जानकारी के मुताबिक इन मजदूरों में 4 मजदूर पश्चिम बंगाल के बागमुंडी थाना क्षेत्र के सालडबरा गांव के और 4 मजदूर तिरुलडीह थाना क्षेत्र के चैड़ा व पाड्रा गांव के थे. वहीं एक मजदूर नीमडीह थाना क्षेत्र के मुरु गांव का रहने वाला था. तिरुलडीह थाना प्रभारी सुभाष सिंह को सुचना मिलते ही उन्होंने अपनी वाहन भेज कर पैदल आ रहे मजदूरों को लाकर घर पहुंचाया. पुलिस की इस पहल से मजदूरों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी.