ट्रांसपोर्टर ब्रजेश पाण्डेय ने मारी थी गोली ,चालक गिरफतार आर ए सी टा्रसंपोर्ट मैनेजर हत्याकांड, ब्लैकलिस्ट किये जाने के कारण दिया घटना को अंजाम

जमशेदपुर 27 नवम्बर संवाददाता :24 घंटा के भीतर ही एमजीएम पुलिस ने एसोसियेट रोड कैरियर रोडवेज के डिविजनल मैनेजर विजय कुमार सिंह हत्याकांड का खुलासा कर दिया गया हत्याकांड में शामिल शुटर ब्रजेश पांडे के चालक बोड़ाम भागुडीह निवासी 18 वर्षीय बुधराम बासकी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.पुलिस को शुटर ब्रजेश की तलाश है जिसका लोकेशन बिहार में है.जिसकी गिरफ्तारी के लिये टीम छापामारी कर रही है.हत्या का मुख्य कारण टा्रसंपोर्टर ब्रजेश पांडे को कम्पनी के दवारा ब्लैक लिस्टेड घोषित करना रहा है.छानबीन में यह बात समाने आयी है की ब्रजेश की पांच गाडिय़ा उक्त कम्पनी में चलती थी डिविजनल मैनेजर विजय ने कम्पनी मेंं उनकी गाड़ीयां चलने पर रोक लगा दी थी जिसके कारण दोनों के बीच वाद विवाद भी हुआ था विजय ने आरोप लगाया था की जो माल या समान ग्राहक के पास भेजा जाता था उसे गायब कर दिया करते थे या बेच दिया करते थे समय पर डिलेवभरी भी नहीं होती थी जिसके कारण काम बंद कर दिया गया था .उक्त घटना के बाद से ब्रजेश मानसिक तनाव में आ गया व घटना से एक सप्ताह पुर्व ब्रजेश ने विजय को गोली मार देने की धमकी दी थी बदले की भावना में घटना केएक दिन पुर्व 25 नवम्बर की रात को ब्रजेश ने अपने चालक बुधराम को फोन कर कहा कि 26 नवम्बर की सुबह तुम्हे मैनेजर विजय के घर आशीयाना गेट पर रहना है व सुचना देनी है कि कब वह घर से निकलता है.26 नवम्बर की सुबह तय योजना के मुताबिक सुबह सवा आठ बजे विजय कुमार के घर के पास निगरानी करने लगता है कि कब विजय घर से निकलते हंै. इस बीच सात बार ब्रजेश का फोन चालक को आता है . चालक सवा नौ बजे सुचना देता है कि वे घर से निकल गये है मिली सुचना के आधार पर ब्रजेश घात लगाये बैठा था जैसे ही विजय डेन्टल कालेज मुखिया डांगा के पास मोटरसाईकिल से पहुंचतो उनको उसे ओभरटेक कर पीठ पर गोली मारता है जिसकी टीएमएच में मौत हो गयी थी.पुलिस ने शव का पंचनामा कराने के बाद शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा दिया जिनका अतिंम सस्कांर परिजनों ने कर दिया है.पुलिस ने चालक को पटमदा के जंगल से गिरफ्तार किया पुलिस उस तक तकनिक सेल व सीसीटीवी फुटेज के आधार से पहुंची है.गिरफ्तारी करने में थाना प्रभारी अरविन्द कुमार व टीम शामिल थी.मैनेजर अशोक कुमार पवार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

Share this News...