झारखंड / इंटर स्टेट बस टर्मिनल का डिजाइन तैयार, सचिव ने डीपीआर फाइनल करने का दिया निर्देश

रांची. 14 अक्टूबर (इएमएस) रांची सहित धनबाद और जमशेदपुर में प्रस्तावित इंटर स्टेट बस टर्मिनल का डिजाइन तैयार हो गया है। कंसल्टेंट ने सोमवार को नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह के समक्ष बस स्टैंड के डिजाइन का प्रजेंटेशन दिया। पूर्व में की गई आपत्तियों का निराकरण करते हुए दिए गए प्रेजेंटेशन को देख सचिव ने जुडको को जल्द से जल्द डीपीआर फाइनल कराने का निर्देश दिया।

सचिव ने कहा कि कांटा टोली बस स्टैंड को बस टर्मिनल के रूप में विकसित करने के साथ बहुमंजिला होटल का भी निर्माण किया जाएगा। ताकि वहां से प्राप्त राजस्व बस टर्मिनल के मेंटेनेंस में खर्च किया जा सके। वहीं, दुबौलिया में प्रस्तावित इंटर स्टेट बस टर्मिनल के साथ लोगों को ठहरने के लिए आश्रय गृह का भी निर्माण कराने का निर्देश दिया। सचिव ने अगले 15 दिनों के अंदर डीपीआर फाइनल करते हुए नगर निगम से सुकृति कराएं। बैठक में जुडको के भी अधिकारी उपस्थित थे

Share this News...