पटमदा : कोरोना महामारी कोविड 19 को देखते हुए एवं सरकार के नियमानुसार समाजिक दूरी का सख्त से अनुपालन करते हुए मंगलवार को पटमदा प्रखंड अंतर्गत सीमावर्ती गांव कांकु व दान्दूडीह में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के निर्देशानुसार दर्जनों ग्रामीणों को झामुमो के किसान मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष दयाल माहतो के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मास्क वितरण किये। जानकारी देते हुए दयाल महतो ने बताया कि इस दौरान कोरोना महामारी का रोकथाम एवं उससे बचाव के लिए ग्रामीणों के बीच बहुत सारे जानकारियां दिया गया। नेताओं ने ग्रामीणों को समाजिक दूरी, साबुन से बार बार हाथ धोना, साफ सफाई रहना एवं माक्स पहनकर ही घर से निकलने की अपील की। इस दौरान अन्य कई लोग उपस्थित थे।
“झामुमो नेता दयाल महतो ने ग्रामीणों में बांटे मास्क, सोसल डिस्टेंस की दी जानकारी”
फोटो : ग्रामीणो के बीच मास्क वितरण करते झामुमो नेता दयाल महतो।