जमशेदपुर, 25 मार्च (रिपोर्टर) : कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों में जिलान्तर्गत सभी विधानसभा क्षेत्र के विधायकों ने आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. राज्य के स्वास्थ्य व आपदा प्रबंधन मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता, बहरागोड़ा विधायक समीर महंती, घाटशिला के रामदास सोरेन, पोटका के संजीव सरदार तथा जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने 25-25 लाख रुपए तथा जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिन्दी द्वारा 30 लाख रुपए विधायक मद से आर्थिक मदद देने की घोषणा की गई है. सभी विधायक द्वारा आर्थिक मदद की घोषणा किए जाने पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने उनका आभार जताते हुए कहा कि वैश्विक महामारी घोषित किए गए कोरोना वायरस की रोकथाम के प्रति जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए आर्थिक सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों में काफी मदद मिलेगी.