कोरोना वायरस(COVID-19) के संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर राज्य स्तरीय लॉक डाउन घोषित है। इस क्रम में जिला प्रशासन द्वारा आपात/आकस्मिक,स्वास्थ्य एवं आवश्यक सामग्री के आपूर्तिकर्ताओं की हेतु वाहन E PASS निर्गत किया जा रहा है जिसे जिले प्रशासन द्वारा जारी किए गये एप Lockdown e-pass Jharkhand से प्राप्त किया जा सकता है।साथ ही जिला प्रशासन के वेबसाइट jamshedpur.nic.in के माध्यम से भी E PASS ले सकते हैं। अपने स्मार्ट फोन के प्ले स्टोर से उक्त एप को डाउनलोड कर सकते हैं। वाहन पास प्राप्त करने हेतु अब किसी को जिला परिवहन कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। ज्यादा जानकारी के लिए 8804362133 पर संपर्क करें