रवि सेन
चांडिल: चांडिल प्रखंड क्षेत्र के चिलगु सामुदायिक भवन परिसर मे गुरुवार को मुख्यमंत्री दाल भात योजना का शुभारंभ किया गया. दाल भात योजना का शुभारंभ मुखिया नर सिंह सरदार ने लाँकडाउन मे फंसे बाहर के आदमियों को खाना परोसकर किया. मुखिया ने कहा कि लाँकडाउन जैसे संकट में लोगों को निषुल्क दाल भात सब्जी भर पेट भेजन कराया जाएगा. जिससे लोगो को भुखा नही रहना पड़ेगा. उन्होंने लोगों से योजना का लाभ उठाने का अपील किया.