चाईबासा पुलिस ने मुठभेड़ मे मारे गए महिला नक्सली की तस्वीर जारी की,लोगो से पहचान होने पर जिला पुलिस को सूचना देने की अपील किए है

चक्रधरपूर।
शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला अंतर्गत गुदड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम -चिरूंग टोला- रेड़ा के पास पुलिस एवं भाकपा माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में तीन भाकपा (माओ) के नक्सली महिलाओं की मृत्यु हुई है।
उसकी तस्वीर आज एसपी चाईबासा ने जारी कर लोगो से पहचान होने पर सूचना देने की अपील किये है । अभी तक। पहचान नहीं हो सकी है ।अतः सर्वसाधारण से अपील की जाती है कि यदि किसी के द्वारा उक्त अज्ञात मृतक महिला नक्सली पहचान की जाती है तो चाईबासा पुलिस को .9431706451,9431706477, 06582-259911संपर्क नंबर पर सूचित करने की कृपा करें।इस संबंध में गुदड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है

Share this News...