चांडिल पॉलिटेक्निक के 13 विद्यार्थियों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

रवि सेन
चांडिल: चांडिल डैम रोड स्थित पॉलिटेक्निक के 13 विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट धूत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड पुणे के द्वारा किया गया. संस्थान के प्राचार्य डॉ नीरज प्रियदर्शी ने बताया कि धूत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड एक समर्पित और कुशल समूह है जो वायर हार्नेस, केबल सिस्टम, कॉपर वायर, इलेक्ट्रॉनिक्स टूलिंग, स्टैम्पिंग और मोल्डिंग सिस्टम के समाधान प्रदान करने में उद्योग का नेतृत्व करता है. डीटीपीएल का प्रमुख उद्देश्य मोटर वाहन उद्योग के लिए टर्नकी ग्रीन समाधान प्रदान करना है. कंपनी के सीनियर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर रविंद्र शिंदे ने बताया कि डीटीपीएल का प्रमुख उद्देश्य मोटर वाहन उद्योग के लिए टर्नकी ग्रीन समाधान प्रदान करना है. हम अपने उच्च गुणवत्ता और अभिनव उत्पादों के साथ कुछ मुख्य ऑटोमोबाइल और उपकरण उद्योगों की सेवा करते हैं. इस प्लेसमेंट ड्राइव में कुल पचास स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया, जिसमे 13 चांडिल पॉलिटेक्निक के स्टूडेंट्स को ऑफर लेटर दिया गया. इस अबसर चांडिल पॉलिटेक्निक के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अफसर प्रभाकर मोदक ने बताया कि चांडिल पॉलिटेक्निक इस बर्ष झारखण्ड में सबसे अधिक जॉब ऑफर देने वाला संसथान बन गया है. अभी तक 65 फीसदी विद्यार्थियों को ऑफर लेटर दिया जा चूका है. इस अबसर पर जे आई यस ग्रुप के मुख्य प्लेसमेंट अफसर सौरव बिस्वास उपपस्थित थे.

Share this News...