रवि सेन
चांडिल: चांडिल प्रखंड क्षेत्र के सींगाती गांव में शनिवार को ग्रामिणो ने शोषल डिस्टेंसींग का पालन करते हुए धन जन योजना के बैंक खाते में पैसा नही मिलने से नाराज ग्रामीणों ने बैठक कर सरकार से राशी भेजने का मांग किया है. इस संबंध मे ग्राम प्रधान दीनानाथ पोद्धार ने बताया कि पुरे गांव मे 10-15 आदमी का ही जन धन बैंक खाता मे पैसा आया है और सैकड़ों लोगों का पैसे नही आया है. ग्रामीणों ने बताया कि लाँकडाउन मे अधिकांश घरों में पैसों का अभाव हो गया है. सरकार से चावल मिल रहा है परंतु हमारे गांव के लोगों को धन जन खाते मे पैसा नही आ रहा है. उन्होने बैंक खाते में पैसा भेजने का मांग किया है. मौके पर भानु पोद्धार, बीष्खा मोद्धार, नाड़ुबाला पोद्धार, जोगी पोद्धार, तीलकतोमा पोद्धार, गंगा पाल आदि उपस्थित थे.