गुरुसिंह सभा का मानवसेवा का एक माह पूरा रिक्की छावड़ा का मेहनत रंग लाया लॉक डाउन तक जारी रहेगा मानवसेवा अल्पहार के रूप में खीर,रोटी व सब्जी का हुआ बितरण

चक्रधरपूर।
चक्रधरपुर में मानव सेवा का कार्य लॉकडाउन के दौरान बेहतर ढंग से चल रहा है ।इस कार्य में गुरु सिंह सभा चक्रधरपुर की ओर से युवा सदस्य रिक्की छावड़ा के नेतृत्व में लगातार वितरण कार्य चल रहा है। रविवार को कमल अजवानी की ओर से पूरी व्यवस्था की गई थी जिसका वितरण व पैकिंग कार्य रिकी छावड़ा के नेतृत्व में हुआ रविवार को प्रत्येक दिन की तरह पंच मोड़ नेपाली खोली रेलवे स्टेशन के आसपास इलाके में घूम घूम कर अल्पाहार के रूप में खीर रोटी और सब्जी का वितरण रिकी छावड़ा के नेतृत्व में हुआ। श्री छावड़ा ने बताया कि लगभग एक माह मानव सेवा के क्षेत्र में पूरा होने जा रहा है लोक डाउन तक यानी कि आगामी 3 मई तक यह कार्य निरंतर जारी रहेगा। श्री छावड़ा ने गुरु सिंह सभा के सभी सदस्यों का धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी सम्मनित सदस्यों का सहयोग से आज मानव सेवा बेहतर ढंग से संचालित हो रहा है।

Share this News...