गीतांजलि को उड़ाने की नक्सली धमकी को ले सतर्कता

सरायकेला: 10 अक्टूबर संवाददाता नक्सलियों द्वारा हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस को सीनी-राजखरसावां स्टेशन के बीच आठ अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच उड़ाने की धमकी के बाद बेहद सतर्कता बरती जा रही है। मिली जानकारी अनुसार इस सम्बन्ध खुफिया विभाग ने रेलवे को अलर्ट किया है। खुफिया विभाग की रिपोर्ट पर सीनी व राजखरसवा के बीच आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस संयुक्त रूप से सुरक्षा की कमान संभाली हुई है। पुलिस गीतांजलि एक्सप्रेस और उस मार्ग में गुजरने वाली अन्य ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर आरपीएफ कमांडेंट डीके मौर्य ने चक्रधरपुर के सीनियर डीओएम व सीनियर डीईई को पत्र लिखकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि महेश्वर महाली, रंजीत महाली और शानी नामक नक्सलियों ने गीतांजलि एक्सप्रेस को सीनी-राजखरसावां सेक्शन के महालीमुरूप स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त कराने की योजना बनाई है। रेल पुलिस द्वारा इस मामले महालिमोरूप के महेश्वर माहली व रंजीत माहली को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जानकारी मिली है।
इस संदर्भ आरक्षी अधीक्षक कार्तिक एस से जानकारी लेने पर बताया गया कि जिला पुलिस ऐसे किसी भी सम्भावित घटना एवं दुर्घटना से निपटने को सतर्क है एवं क्षेत्र वार रेल पुलिस से सम्पर्क कर मामले पर नजर रख रही है।
फ़ोटो 10ह्यद्मद्यश्च 01 महालिमोरूप स्टेशन पर जवानों की तैनाती

Share this News...