खरसावां के नक्सल प्रभावित क्षेत्र रायजामा और काडेरकुटी में चला पुलिस प्रोग्राम

क्षेत्र के शांति व्यवस्था बनाए रखने में ग्रामीणों का योगदान महत्वपूर्ण-एस कार्तिक
खरसावां
खरसावां प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र रायजामा और कांटेकुटी गांव में पुलिस पुलिसिंग प्रोग्राम के तहत झारखंड पुलिस एवं 196 बटालियन सीआरपीएफ के द्वारा ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मौके पर जिला आरक्षी अधीक्षक एस कार्तिक ने कहा कि पुलिसिंग प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों और पुलिस के बीच संबंध बेहतर बनाना है। क्षेत्र में विधि व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने में भी ग्रामीणों का योगदान महत्वपूर्ण होता है। फिर बिना ग्रामीणों के सहयोग से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना और क्षेत्र का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस ग्रामीणों का सुरक्षा कवच है। उनके सुख-दुख में पुलिस हमेशा तत्पर रहते हैं। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुखधारा में जुडकर क्षेत्र के विकास में अपना योगदान देने की अपील की। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस के जवान, सीआरपीएफ के जवान आदि उपस्थित थे।
फोटो संख्या 2 रायजामा में ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण करते एसपी एवं अन्य।

Share this News...