कोर्ट से अनुमति मिली तो कोडा लडेंगे जगन्नाथपुर से चुनाव

चाईबासा , ११ नवम्बर : पूर्व मुख्यमंत्री मधु को$डा ने कहा है कि उन्हें संविधान एवं न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है. उन्होंने न्यायालय में चुनाव लडने के लिए अनुमति देने का आवेदन डाला है. उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व से जगन्नाथपुर विधानसभा से चुनाव लडने की दावेदारी की है, अगर अनुमति मिल जाती है तो वे विधानसभा चुनाव लडेंगे. जिला कमिटी द्वारा सामूहिक इस्तीफा दिये जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि कुछ पदाधिकारियों के इस्तीफा देने से असामान्य स्थिति बनी है. इसी से निपटने के लिए प्रदेश नेतृत्व ने सांसद गीता कोडा को दायित्व सौंपा है.
इसी संदर्भ में आज की आपात बैठक बुलाई गयी है. बैठक में कार्यकत्र्ताओं का जो विचार आयेगा, प्रदेश नेतृत्व को अवगत करा दिया जाएगा. जिला अध्यक्ष आदि के बारे में प्रेदश नेतृत्व तय करेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस, जेएमएम, राजद के बीच गठबंधन हुआ है. जिसमें सीटिंग एवं सक ेंड का फार्मूला तय हुआ है. इसके तहत जिले की चार सीटों पर झामुमो चुनाव ल$डेगा और एक सीट पर कांग्रेस चुनाव ल$डेगी. वर्तमान परिस्थिति से कैसे निपटेंगे के बारे में कहा कि जिस तरह लोकसभा चुनाव निपटे थे, उसी तरह विधानसभा चुनाव निपटेंगे. कुछ लोग पार्टी से चले गये हैं, बाकी लोग अब भी पार्टी में हैं. जिले की जनता का विश्वास को$डा दंपती पर है. ऐसे में सांसद गीता को$डा की जिम्मेवारी ब$ढ गयी है. हमने हमेशा सकारात्मक राजनीति की है. भूषण पाट पिंगुवा द्वारा कांग्रेस छो$डे जाने पर उन्होंने कहा कि पूर्व अध्यक्ष सन्नी सिंकू ने ही भूशण पाट पिंगुवा को भाजपा ज्वाइन कराया है. इसके पूर्व गीता को$डा ने कहा कि आज आहूत आपातकालीन बैठक में वर्तमान हालात पर मंथन चल रहा है. बैठक से जो निकलकर आयेगा ,उसे प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी किसी व्यक्ति से नहीं चलती हैं. खासकर जिस व्यक्ति में स्वार्थ हो. पे$ड के पत्ते झ$ड जाने से पेड़ नहीं मरते. आज की बैठक में उपस्थिति देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस आज भी एकजुट है.

Share this News...