कोरोना वायरस को ले विधायक सुखराम ने दिया 10 लाख

रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
कोरोना वायरस covid 19) के संक्रमण से उतपन्न होनेवाली जानलेवा महामारी के रोकथाम के लिए प्रयुक्त होनेवाली जीवन रक्षक दवाइयां ,पीपीआई कीट,मास्क,सेनिटाइजर ,जीवाणु रोधी रसायन एवम अन्य उपकरणों की उपलब्धता के लिए चक्रधरपूर के विधायक सुखराम उरांव ने विधायक मद से 10 लाख देने के लिए डीडीसी चाईबासा को पत्र लिखा है
विदित हो कि पश्चिम सिंहभूम जिले में विधायक सुखराम उरांव पहले विधायक हैं जो कोरोना जैसे महामारी को लेकर अपने विधायक निधि से ₹1000000 आवंटित किए हैं विधायक द्वारा ₹1000000 आवंटित किए जाने का विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उन्हें धन्यवाद दिया है एवं आभार प्रकट किया है।

Share this News...