सरायकेला :- कुख्यात नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ते के एरिया कमांडर दो लाख के इनामी राकेश मुंडा और महिला नक्सली चांदनी ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण। सरकार के नक्सली आत्मसमर्पण नीति के तहत दोनों ने किया सरेंडर। पुलिस का दावा सरेंडर किए गए नक्सली को देंगे पूरी सुरक्षा।.पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी ने बताया कि तीन लाख के इनामी नक्सली राकेश मुंडा उर्फ सुखराम मुंडा के साथ साथ एक महिला चांदनी सरदार ने मुख्यधारा से जुड़ते हुए आत्मसमर्पण किया है.