कलियुग केवल नाम अधारा, सुमिर-सुमिर नर उतरहीं पारा सूर्य मंदिर परिसर में श्रीराम कथा का प्रथम दिन

जमशेदपुर, 22 फरवरी (रिपोर्टर) : सिदगोड़ा सूर्य मंदिर कमिटी द्वारा श्रीराम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह एवं सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का शनिवार को शुभारंभ हुआ. कथा प्रारंभ से पहले वैदिक मंत्रोच्चार के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपनी धर्मपत्नी रुक्मिणी देवी के संग कथा व्यास पीठ एवं व्यास का विधिवत पूजन किया. पूजन पश्चात वृंदावन से पधारे कथा व्यास अतुल कृष्ण भारद्वाज महाराज का स्वागत किया गया. इस दौरान उद्यमी राजकुमार अग्रवाल शामिल रहे. स्वागत के पश्चात कथा व्यास अतुल कृष्ण भारद्वाज जी महाराज ने श्रीराम कथा के प्रथम दिन नाम महिमा, कथा महिमा एवं शिव-सती के प्रसंग का वर्णन किया. कथा में 6 सदस्यीय संगीत मंडली ने मधुर व मनमोहक भजन प्रस्तुत कर पूरे क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया. महाराज जी ने गुरु एवं नाम महिमा के साथ भावना व भक्ति की सुंदर व्यख्या की. कहा कि गुरु का कार्य अपने शिष्य को अंधकारमय पथ से मुक्त कर प्रकाश की ओर अग्रसर करना है. गुरु नरहरिदास की कृपा से एक साधारण बालक श्रीराम चरित मानस के रचियता बन गए. संत तुलसी दास जी गुरु महिमा और श्रीराम चरित मानस की रचना करने के पश्चात बड़े-बड़े राजा व विद्वान पांव धोते थे. ये केवल गुरु महिमा के कारण संभव हो पाया.

रामायण की आरती पुस्तिका की गई भेंट
आगे कथा व्यास ने कहा कि राम नाम भगवत ऐसा साधन है जो मानव समाज को भाव सागर से पार उतार देता है. जो व्यक्ति स्वयं में सुधार करता है उसे हंस कहते हैं, जो व्यक्ति स्वयं के साथ दूसरों के जीवन में सुधार कर सद्गुणों के मार्ग पर चलते हैं उसे परमहंस कहते हैं. कथा समाप्ति पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. वहीं कमिटी ने प्रभु श्रीराम जी की स्तुति, श्री रामायण जी की आरती वाली पुस्तिका सभी श्रद्धालुओं को भेंट की. कल, रविवार को शिव-पार्वती विवाह एवं श्रीराम जन्मोत्सव प्रसंग का वर्णन होगा.

कथा में पूर्व सीएम सहित इनकी रही मौजूदगी
श्रीराम कथा में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह सूर्य मंदिर कमिटी के मुख्य संरक्षक रघुवर दास व उनकी धर्मपत्नी रुक्मणि देवी, कमिटी के अध्यक्ष संजीव सिंह, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कल्याणी शरण, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा, पवन अग्रवाल, गुंजन यादव, कमलेश सिंह, मिथिलेश सिंह यादव, खेमलाल चौधरी, अमरजीत सिंह राजा, भूपेंद्र सिंह, राकेश सिंह, संतोष ठाकुर, प्रेम झा, काजू सांडिल, कुमार अभिषेक, ज्योति अधिकारी, सरस्वती साहू, ममता कपूर, सोनिया साहू, बोलटू सरकार समेत काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।

Share this News...