ओटारा,चोंगासाई व चट्टानी के मज़दूरो को विधायक सुखराम ने पहुंचाई राहत

रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
चक्रधरपुर प्रखंड के ओटार ,चोंगासाई व चट्टानी के मज़दूर जो महाराष्ट में फँसे है उन्हें विधायक सुखराम उरांव के द्वारा सहयोग किया गया।। जिन मज़दूरों को सहायता किया गया उसमे जॉम्बी गागराई,बगुनदेव पूर्ति,एतवा चैम्पिया, गांगू चैम्पिया बेजो पूर्ति,सुमंती चैम्पिया ,पांडु सोय, सांडी सोय नन्दलाल गागराई,विनय मुंडा,मोहादि मुंडा,यदु मेलगाण्डी, मुचिया चैम्पिया, निशा पूर्ति मंदरु मेलगंडी,मिथुन कराई पादरी बोदरा,सोनाराम बोदरा आदि शामिल है सभी ओटार के रहने वाले हैं और महाराष्ट्र में फँसे हुए हैं इन सभी से बातचीत कर सुविधा मुहैया करवा दिया गया । इसी प्रकार
चोंगासाई व चट्टानी के मज़दूर में मो माटिन मो ताज व इजाजुज हक समेत दर्ज़नो मज़दूरों को सहायता विधायक सुखराम उरांव के द्वारा किया गया।
झमुमो युवा नेता सन्नी उरांव ने कहा कि शनिवार व रविवार को भी विभिन्न गांव के मज़दूरो को सहयोग किया गया है
इधर मज़दूरो ने विधायक सुखराम व उनके पुत्र सन्नी उरांव का आभार प्रकट किया है

Share this News...