एक पॉजीटिव केस आया है, उसके संक्रमण को हम फेलने नहीं देंगे :- इंद्रजीत माहथा

पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आज जैसा *उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के द्वारा बताया गया कि अभी हम लोग बड़ागुयरा गांव के ढिबरुसाई टोला में विजिट किए हैं और अभी हम लोग यहीं पर उपस्थित हैं और उपायुक्त के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक के रूप में मैं स्वयं और सिविल प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम यहीं पर है। हम सभी ने मिलकर कंटेंटमेंट जोन के लिए ढिबरुसाई को चिन्हित करते हुए सीमांकन भी कर लिया गया है और यहां पर हमारे पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात हो चुके हैं।*

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि *कंटेंटमेंट जोन को लेकर जो तय मार्गदर्शिका है उसके बारे में इन्हें निर्देशित किया जा चुका है। यहां के सभी नागरिकों से हमारा अपील होगा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखेंगे और मास्क का प्रयोग करेंगे। कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों के पास मास्क की कमी होने के उपरांत इसे भी प्रशासन के द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा।*

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि *किसी को भी घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है यहां पर जो पुलिसकर्मी है मजिस्ट्रेट है उनका आप सहयोग करें मैं आपसे सहयोग की ही अपील करता हूं और उनका अपना पूरा समर्थन दें ताकि संक्रमण का जो पॉजिटिव केस आया है उसके संक्रमण को हम लोग फेलने नहीं देंगे और कुछ ही दिनों की बात है इसको जल्दी ही कोरोना संक्रमण से मुक्त कर लेंगे। उपायुक्त के नेतृत्व में हम लोगों का यहां लगातार विजिट रहेगा और हम लोग की पूरी निगरानी इस क्षेत्र में बनी रहेगी आप लोगों के समर्थन की अपेक्षा है।*
==================
*कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:*
————————————————–
*डिस्ट्रिक्ट कॉल सेंटर- 1950 / 8986607626*
————————————————–
*कंट्रोल रूम, CHC- 7479411489*
————————————————–
*झारखंड टोल फ्री नंबर- 104*
————————————————–
*राज्य कॉल सेंटर- 181 / (0651)2261368 / 9955837428*
————————————————–
*रांची, रिम्स कॉल सेंटर- (0651)2542700*
————————————————–
*राष्ट्रीय कॉल सेंटर- 011-23978046*
=========================

Share this News...