रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के नदीसाय पंचायत के कुटाम मे शुक्रवार को जरुरतमंद लोगो के बहच चावल का वितरण किया गया. चावल का वितरण मुखिया कृष्णा सिंह मुंडा ने किया. इस दौरान मुखिया ने कहा कि गरीब, असहाय जरूरतमंदों के बीच 10- 10 किलो चावल का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि जिस गरीब का राशन का आवेदित है वैसे लोगों के बीच चावल का वितरण किया गया. मौके पर पंसस अनील सिंह, उप मुखिया बीजय कृष्ण महतो, राशन डीलर आदि उपस्थित थे.