रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
:कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए पीएम मोदी के आवाह्न पर आम लोगो ने अपने छतो पर खड़े होकर ताली बजाकर, थाली बजाकर, घंटी बजाकर, शंख बजाकर कोरोना के खिलाफ जंग में कोरोना बीमारी के जंग में लड़ रहे योद्धाओं को सलामी दिया।रविवार शाम पांच बजे आम लोगों अपने घरों में ताली बजाकर थाली बजाकर कोरोना वायरस प्रति इस सामूहिक लड़ाई पर अपना समर्थन व्यक्त किया। जो निरंतर पांच मिनट तक चलता रहा। इससे पहले कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए पूरा देश एकजुट दिखा। कोरोना वायरस के खतरे से निपटने में पूरा देश मोर्चा थामे हुए है पीएम के अपील के बाद लोगो ने ताली थाली और घंटा से अपना आभार जताया। कोरोना वायरस के इस जंग में मनोहरपुर प्रखंड से भी कुछ सुन्दर तस्वीर सामने आयी। जो कोरोना के इस जंग में लोगो तक एक अच्छा सन्देश पहुंचा रही थी।