रवि सेन
चांडिल: श्री श्याम कला भवन चांडिल के तत्वावधान में आयोजित होने वाले दो दिवसीय रँग रंगीला फाल्गुन महोत्सव श्याम निशान यात्रा की तैयारी पूरी कर ली गई है. आज निकलेगा विशाल श्याम निशान यात्रा संचालन समिति के सदस्य दुर्गा चैधरी एवं पवन जालान ने बताया कि कल दोपहर 3 बजकर 11 मिनट पर रघुनाथपूर से चांडिल श्याम मंदिर के लिए 201 महिला, पुरुष एवं बच्चों के साथ मिल कर बाबा श्याम का निशान यात्रा गाजा बाजा के साथ निकलेगा और निशान यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत 3 बजकर 11मिनट में किया जाएगा. साथ ही रघुनाथपूर से 12 किमी की दूरी पर स्थित श्याम मंदिर पहुचने के बीच में जगह जगह पर पानी, सरबत सहित फल एवं नाश्ता की व्यवस्था की गई है. समिति के नंदलाल जालान एवं जोनी बगड़िया ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष रास्ते में जगह जगह निशान यात्रा में शामिल श्याम भक्तो की अगवानी की जाएगी और मंदिर में बाबा का फुलो से श्रींगार, छप्पन भोग, एवं ज्योत प्रज्वलित किया जाएगा. समिति के राजीव साव एवं श्रवण जालान ने कहा कि चांडिल चॉक बाजार से चांडिल थाना तक मंदिर के आसपास के पूरे बाजार में केसरीया पताका लगाया गया है. मंदिर में स्थानीय कलाकार एवं रवि शर्मा एंड पार्टी के द्वारा संध्या साड़े सात बजे से प्रभु इच्छा तक भजनों की प्रस्तुति की जाएगी. साथ ही सभी निशान यात्री के लिए मंदिर में प्रसाद की व्यवस्था की गई है. वहीं दूसरे दिन द्वादश का ज्योत एवं श्याम पाठ किया जाएगा और सभी श्याम भक्तो के लिये मंदिर परिसर में प्रसाद सह भोजन की व्यवस्था कीया जाएगा. इसके पूर्व श्याम मंदिर में बाबा के निशान को पवन शर्मा, टीटू बागड़िया, दुर्गा चैधरी, पप्पू सुल्तानिया, नंदू जालान, संजय चैधरी, विक्रम जालान, सुभाष शर्मा सहित अन्य सदस्य के द्वारा सजाया गया.