आज-कल में कभी भी हो सकती है झारखंड चुनाव की घोषणा

रांची, झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा कभी भी की जा सकती है। भारत निर्वाचन आयोग तमाम तैयारियों को परखने के बाद आज-कल में तारीखों का एलान करेगा। उम्मीद की जा रही है कि राज्य चुनाव आयोग से मिले फीडबैक के आधार पर चार-पांच चरणों में झारखंड में चुनाव होगा। बीते दिन नई दिल्ली में राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे और डीजीपी कमल नयन चौबे से आयोग ने सुरक्षा बलों की उपलब्धता की जानकारी ली। मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
पांच हेलीकॉप्टर, एक एयर एंबुलेंस और 200 कंपनी सुरक्षा बल
जानकारी के मुताबिक झारखंड में अगर तीन चरणों में चुनाव कराए जाते हैं तो 400 कंपनी सुरक्षा बल की जरूरत होगी। इस तरह चार चरण में 300 तथा पांच चरण में चुनाव कराने के लिए 200 कंपनियों की मांग चुनाव आयोग से की गई है। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पांच हेलीकॉप्टर तथा एक एयर एंबुलेंस की मांग भी चुनाव आयोग से की गई।‍

Share this News...