रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
जरूरतमन्दों के बीच लगातार जारी है राशन समेत कीट
प्रधान संस्था की ओर से पूरे क्षेत्र में लगातार को रोना से बचाव के लिए कीट समेत जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण कारगिल जारी है इसी कड़ी के तहत आज शाम को अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर्यन सोरेन एवं डॉक्टर अंसारी को भी
पीपीई किट,न 95 मास्क व हेयर कैप प्रदान की गई।
इस दौरान
प्रदान के पदाधिकारी मौजूद मो शहाबुद्दीन, अर्जुन शर्मा, अरूण प्रधान, सरंगो प्रधान
मौजूद थे .
मौके पर अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी डॉ आर एन सोरेन ने प्रदान संस्था की टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि लगातार प्रदान संस्था की ओर से कोरोना को लेकर लगातार कार्य किए जा रहे हैं इसके लिए पूरी टीम धन्यवाद के पात्र हैं।