पश्चिमी सिंहभूम…बलंडिया जंगल मे व्यापारी को अगवा कर 85 हजार रूपये की लूट, जान से मारने की कोशिश*

 

*चोरो द्वारा पहले भी इस जगह पर इसी तरह की घटना को दिया गया था अंजाम*

*पुलिस की खोजबीन जारी

कुमारडुँगी…..कुमारडुंगी थाना अंतर्गत ब्लाँडिया जंगल मे पहले से घात लगाए दो लोगो ने एक व्यापारी से पिस्टल की नोक पर 85 हजार रूपये लूट लिए।यह घटना हाटगम्हारिया सप्ताहिक बाजार से व्यापारी द्वारा बैल बेच क़र आने के क्रम मे घटी है. कुमारडुंगी निवासी अर्जुन महाकुड़ दो जोड़ा बैल सप्ताहिक बाजार हाटगम्हारिया ले गया था. उसे बेच क़र व्यापारी 85 हजार रूपये लेकर अपने घर कुमारडुंगी आ रहे थे तभी दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोका और पिस्टल दिखाते हुए फायरिंग क़र दी फिर पिस्टल तथा धारधार हथियार को दिखाक़र उसे जंगल अंदर ले गए. जहाँ पहले से घात लगाए हुए और 6 लोग आ गए फिर व्यापारी के साथ मारपीट शुरू क़र di और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने लगे और धारधार हथियार से घुटना एवं पैर पर वार क़र उससे 85 हजार रूपये नगद लूट कर फरार हो गए. घटना की सुचना कुमारडुंगी थाने को दी गई इसके बाद कुमारडुंगी थाना द्वारा छानबीन शुरू क़र दी गई। वही इस तरह की घटना क्षेत्र मे लगातार बढ़ने से लोगो का प्रशासन के प्रति विश्वास उठता दिख रहा है. दूसरी तरफ इससे पहले हुई घटना पर आधारित यह भी घटना देखने को मिली है जिससे पता चलता है की यह गिरोह इस एरिया मे सक्रिय है और उन्हें व्यापारियों की गतिविधियों को लेकर अच्छी जानकारी है.
इससे पूर्व मे ठीक इसी प्रकार घटना को अंजाम देने वाले लोग भी अब तक फरार चल रहे है हालांकि पुलिस के द्वारा उनके घरो पर कुर्की जब्ती का नोटिस चिपकाया गया है।

Share this News...