.
मझगाव संवाददाता। मझगाँव प्रखंड व थाना क्षेत्र के बेनीसागर तिलोकुटी पेट्रोल पम्प के बगल स्थित झाड़ी में नौ जनवरी 2026 की सुबह को जंगली हाथी के हमले से दो की मौत हो गई। मृतक प्रकाश दास व एक नाबालिग की हाथी के हमले में जान चली गई।
पश्चिमी सिंहभूम जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार अहले सुबह करीब छः बजे मझगांव थाना के झारखंड–ओडिशा सीमा स्थित बेनीसागर तिलोकुटी पेट्रोल पम्प के पास स्थित झाड़ी के पास प्रकाश दास व नाबालिग को मार डाला । घटना के बाद से पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथी ने पहले प्रकाश दास को पटक-पटक कर मार डाला, इसके बाद नाबालिग बच्चे पर हमला किया। सबसे भयावह स्थिति तब बनी जब हाथी बच्चे के शव के पास ही काफी देर तक खड़ा रहा, जिससे ग्रामीणों की सांसें थम गईं।ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी।घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम और मझगांव थाना के प्रभारी धीरज कुमार पूलिस बल के साथ घटना स्थल पहूँच क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया साथ ही जानुमपी उत्क्रमितउच्च विधालय को बन्द कराया साथ ही बेनीसागर बस स्टैण्ड को खाली कराया ।फिलहाल घटना स्थल के अगल बगल हाथी मँडरा रहा है । घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने पर वन विभाग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। हाथी की निगरानी की जा रही है। प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने और सुरक्षा के उपाय किए जाने की बात कही जा रही है।
