नोवामुंडी में जंगली हाथी का कहर:  6 ग्रामीणों को कुचलकर मारा, एक ही परिवार के चार सदस्य,4 गंभीर 

 

नोवामुंडी संवाददाता,7 जनवरी: नोवामुंडी प्रखंड क्षेत्र के जेटेया थाना अंतर्गत मंगलवार की रात जंगली हाथी के उपद्रव ने पूरे इलाके को दहला दिया। हाथी ने बवाडिया गाँव के पाँच ग्रामीणों तथा बडापासेया गाँव के एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला। मृतकों में बवाडिया गाँव के चार लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जिससे गाँव में मातम पसरा हुआ है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस घटना में चार अन्य ग्रामीण भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की पुष्टि वनरक्षी अमित महतो, जेटेया ग्राम पंचायत के मुखिया संजीत तिरिया तथा पंचायत समिति सदस्य दीपा गोप ने की है। बताया गया कि देर रात जंगली हाथी अचानक रिहायशी इलाके में घुस आया और सो रहे ग्रामीणों पर हमला कर दिया।
घटना की विस्तृत जानकारी जुटाने के लिए यह संवाददाता बडापासेया एवं बवाडिया गाँव के लिए प्रस्थान कर चुका है। वहीं, हाथी के आतंक से आसपास के गाँवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी को पकड़ने या सुरक्षित जंगल क्षेत्र में खदेड़ने की मांग की है।

Share this News...