गुवा संवाददाता।सारंडा के छोटानागरा से साप्ताहिक हाट-बाजार कर ग्रामीण कमांडर जीप से कुमडीह गांव लौट रहे थे।कुमडीह गांव से दो किलोमीटर पहले जीप दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में किरीबुरु निवासी कमांडर चालक भोला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हो गए हैं।यह घटना देर शाम की बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को छोटानागरा में साप्ताहिक हाट लगता है, जहां सारंडा के विभिन्न गांवों के ग्रामीण अपनी वन व कृषि उत्पाद को बेचने कमांडर जीप व अन्य वाहनों से आते हैं और हाट-बाजार कर देर शाम गांव लौटते हैं। आज भी अन्य दिनों की तरह किरीबुरु के कमांडर जीप से कुमडीह के ग्रामीण छोटानागरा गये थे और बाजार कर बहदा गांव के रास्ते कुमडीह लौट रहे थे।कुमडीह गांव से लगभग दो किलोमीटर पहले एक मोड़ पर कमांडर जीप अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। कुमडीह गांव सारंडा का अत्यंत नक्सल प्रभावित गांव है, जिस वजह से सुरक्षा के दृष्टिकोण के पुलिस घटनास्थल पर सूचना के बावजूद नहीं पहुंच पाई है।ऐसी स्थिति में कुमडीह व आसपास गांव के ग्रामीण ही बचाव व राहत कार्य में लगे हैं। कुमडीह निवासी सागर बिरुवा और सुनील बारला के कई महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हैं।